चिकित्सा बीमा खरीदने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी

चिकित्सा बीमा खरीदने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी

सेहतराग टीम

स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरुकता के कारण पिछले कुछ समय में चिकित्सा बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 में चिकित्सा बीमा खरीदारों में महिलायों की हिस्सेदारी महज नौ प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़कर 19 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

बीमा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण के अनुसार, अब हर 10 में से छह महिलायें अपने लिये चिकित्सा बीमा खरीद रही हैं और ये महिलायें पांच लाख रुपये या इससे अधिक का प्लान चुन रही हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, चिकित्सा बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में 57 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान पांच लाख से 10 लाख रुपये तक का प्लान खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 80 प्रतिशत तथा 10 लाख रुपये से अधिक का प्लान खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 61 प्रतिशत बढ़ी है।

कंपनी के प्रमुख (चिकित्सा बीमा) अमित छाबड़ा ने कहा, “भारत में महिलाओं का औसत जीवनकाल 69 वर्ष का होता है, जिससे यह पता चलता है कि महिलाओं को एक सही चिकित्सा बीमा खरीदना ही चाहिये। चिकित्सा बीमा सभी उम्र की महिलाओं के लिए जरूरी है। किशोर उम्र की लड़कियां अपने परिजनों के साथ चिकित्सा बीमा ले सकती हैं, वहीं शादीशुदा महिलाओं को एक निजी चिकित्सा बीमा रखना जरूरी है।”

 

इसे भी पढ़ें-

यह मास्क घंटे भर में कर देगा घर के अंदर की हवा साफ, किसने बनाया जानकर हैरान होंगे

भारत के बच्चे फिजिकल एक्टिविटी के मामले में 8वें स्थान पर

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।